Madhubani News : गश्ती पदाधिकारी, सिपाही व चौकीदार निलंबित

कलुआही थाना क्षेत्र के मधेपुर में पिछले 28 अगस्त की शाम इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी कर्मी से पांच बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 1.5 लाख रुपये व दो मोबाइल लूट लिये थे. इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने कलुआही थाना के गश्ती पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार, सिपाही बिपिन कुमार व चौकीदार मो. शमीम को निलंबित कर दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | August 29, 2025 10:38 PM

मधुबनी. कलुआही थाना क्षेत्र के मधेपुर में पिछले 28 अगस्त की शाम इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी कर्मी से पांच बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 1.5 लाख रुपये व दो मोबाइल लूट लिये थे. इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने कलुआही थाना के गश्ती पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार, सिपाही बिपिन कुमार व चौकीदार मो. शमीम को निलंबित कर दिया है. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने दी. कहा कि इस मामले में थानाध्यक्ष कलुआही से स्पष्टीकरण पूछा गया है. पुलिस अधीक्षक ने घटना के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है. यह टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है