Madhubani News : रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक

डॉ. ज्योतिंद्र नारायण की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति सासी इकाई का गठन को लेकर सभी सदस्यों के साथ बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | August 13, 2025 10:02 PM

खजौली. सीएचसी कार्यालय में बुधवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र नारायण की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति सासी इकाई का गठन को लेकर सभी सदस्यों के साथ बैठक हुई. बैठक के दौरान सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने रोगी कल्याण समिति सासी इकाई के सदस्यों को पत्र हस्तगत कराया. उन्होंने सभी सदस्यों को हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सभी रोगी कल्याण समिति सदस्यों से कहा कि अस्पताल को बेहतर चलाने को लेकर सभी सासी इकाई सदस्य एवं हॉस्पिटल प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अच्छे ढंग से कार्य करने की बात कही. मौके पर रोगी कल्याण समिति के सासी इकाई सदस्य अनुसूचित जाति से रामनाथ पासवान, सीताराम रविदास, सामान्य वर्ग से सुमित कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग शिव कुमार सिंह, महिला वर्ग से अनीता देवी, कृष्ण कुमारी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है