Madhubani News : पंडौल पावर ग्रिड में मेंटेनेंस का दौरान पैनल फटा, सहायक अभियंता सहित तीन झुलसे
पंडौल पावर ग्रिड में मेंटेनेंस के दौरान पैनल फटने के कारण सहायक अभियंता सहित तीन लोग बुरी तरह झुलस गए.
Madhubani News : मधुबनी. पंडौल पावर ग्रिड में मेंटेनेंस के दौरान पैनल फटने के कारण सहायक अभियंता सहित तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. झुलसे हुए सभी कर्मियों को तत्काल स्थानीय आरपीएस हॉस्पिटल पंडौल में भर्ती किया गया है. मधुबनी डिविजन के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने बताया है कि गर्मी को लेकर सभी जगह मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को पंडौल पावर ग्रिड में मेंटेनेंस किया जा रहा था. कर्मी से मिली जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस के काम होने के बाद जैसे ही बिजली को चालू किया गया, ग्रिड के भीतर लगा पैनल फट गया. जिसके कारण नजदीक में काम कर रहे कर्मी उसके आगोश में आ गए. इस घटना में सहायक अभियंता अश्विनी कुमार, सज्जन कुमार सहित तीन लोग झुलस गये. सहायक अभियंता के अधिक झुलस जाने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है. अन्य दो का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
