Madhubani News : कहौली में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार

कन्हौली पंचायत में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन योजना व विकास विभाग प्रमंडल मधुबनी- 1 की ओर से दो करोड़ 86 लाख 30 हजार के लागत से नव निर्मित दो मंजिला पंचायत सरकार भवन तैयार किया गया है.

By GAJENDRA KUMAR | September 3, 2025 10:51 PM

खजौली. कन्हौली पंचायत में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन योजना व विकास विभाग प्रमंडल मधुबनी- 1 की ओर से दो करोड़ 86 लाख 30 हजार के लागत से नव निर्मित दो मंजिला पंचायत सरकार भवन तैयार किया गया है. इस नव निर्मित भवन को बुधवार को कार्यपालक अभियंता हर्ष कुमार, एसडीओ राकेश कुमार एवं सहायक अभियंता आशीष कुमार ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हेमनारायण महतो को हस्तगत कराया. मुख्य अतिथि बीडीओ लवली कुमारी, पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह, पंचायत सचिव शशि शंकर कुमार एवं पंचायत के सरपंच रामचंद्र महतो ने नव निर्मित भवन का मुआयना कर योजना एवं विकास विभाग से हस्तगत कराकर पंचायत को सौंप दिया. वहीं, मुखिया अर्जुन सिंह ने बताया कि कन्हौली में जनता को लंबे समय से नव निर्मित पंचायत सरकार भवन की मांग थी वह सौंप दिया गया. मुखिया ने कहा कि मुखिया कैबिनेट एवं सरपंच की कैबिनेट की सारी कार्य प्रणाली नव निर्मित भवन में किया जाएगा. नव निर्मित भवन बनने से कन्हौली पंचायत के सैकड़ों जनता ने हर्ष है. मौके पर प्रखंड पंचायत सचिव शशि शंकर कुमार, जेइ चंद्रनारायण, कार्यपालक सहायक अनुरागनी कुमारी, लेखापाल मिथुन कुमार साफी, सरोज कुमार सिंह, संवेदक राम कुमार कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है