Madhubani News : नमी होने के कारण पैक्स अध्यक्ष नहीं खरीद रहे धान

जिले में धान खरीद के लिए सहकारिता विभाग की ओर से पैक्सों का चयन कर धान की खरीद करने के लिए सीसी की राशि भी निर्गत की गयी है.

By GAJENDRA KUMAR | November 26, 2025 10:31 PM

मधुबनी. जिले में धान खरीद के लिए सहकारिता विभाग की ओर से पैक्सों का चयन कर धान की खरीद करने के लिए सीसी की राशि भी निर्गत की गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि जिले में धान खरीद में हो रहे विलंब का कई कारण है. धान की खरीद करने में धान में नमी बाधक बन रही है. सरकार के निर्देश के तहत 20 फीसदी तक नमी रहने पर ही किसानो से धान खरीद करना है. लेकिन अभी धान में 40 फीसदी तक नमी देखी जा रही है. वहीं अधिकतर किसानों ने अभी तक धान तैयार नहीं किया है. श्री कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के पैक्स अध्यक्ष के साथ समन्वय बनाकर व चयनित किसानों के घर जाकर धान की खरीद करने को कहा गया है. सभी बीसीओ से नियमित रूप से शाम में वीसी कर धान खरीद में हुई प्रगति की जानकारी ली जा जा रही है. सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि दिसंबर महीने के प्रथम सप्ताह से धान खरीद में तेजी आयेगी. विभाग ने दो सौ पैक्स अध्यक्ष व समिति का चयन धान खरीद के लिए किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है