Madhubani News : पीएचइडी के प्रमंडल प्रशाखा बेनीपट्टी के कनीय अभियंता निलंबित

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल प्रशाखा बेनीपट्टी के कनीय अभियंता प्रकाश चंद्र प्रभाकर को नल जल योजना में शिथिलता बरतने के आरोप में विभाग ने निलंबित कर दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | December 5, 2025 10:04 PM

मधुबनी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल प्रशाखा बेनीपट्टी के कनीय अभियंता प्रकाश चंद्र प्रभाकर को नल जल योजना में शिथिलता बरतने के आरोप में विभाग ने निलंबित कर दिया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को मिली शिकायत के बाद विभागीय जांच में पाया गया कि बेनीपट्टी प्रशाखा में संचालित नल जल योजना में तकनीकी खराबी के साथ ही योजना की देखरेख में शिथिलता पायी गयी. प्रशाखा में 185 योजना साधारण दोष के कारण पिछले कई महीनों से बंद है. योजना को चालू करने के लिए लाभुक के द्वारा कई बार स्थानीय कार्यकाल में शिकायत की गयी. लेकिन कार्य नहीं होने के बाद लाभुक ने केंद्रीय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ से शिकायत की गयी. उसके बाद विभाग के वरीय पदाधिकारी ने निरीक्षण किया तो 185 में आधे से अधिक योजना का काम शुरू भी नहीं हुआ था. कनीय अभियंता ने जो रिपोर्ट दी, उसके अनुसार स्थल पर काम नहीं हुआ था. गलत रिपोर्ट के कारण कनीय अभियंता पर विभागीय कार्रवाई की गयी है. इस बाबत विभाग के कार्यपालक अभियंता अली हैदर ने कहा कि विभाग ने उन्हें निलंबित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है