Madhubani News : बीज के लिए कृषि कार्यालय पर उमड़ी किसानों की भीड़
किसान भवन परिसर पिछले चार-पांच दिनों से किसानों की भीड़ से अटा है.
घोघरडीहा. किसान भवन परिसर पिछले चार-पांच दिनों से किसानों की भीड़ से अटा है. बीज लेने पहुंचे आरोप है कि भारी भीड़ के बावजूद प्रतिदिन केवल कुछ ही किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे किसानों में आक्रोश है. कई किसानों ने साफ तौर पर बीज वितरण एजेंसी पर बड़े पैमाने पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराए जाने वाले बीज का बड़ा हिस्सा बाजार में ऊंचे दाम पर बेच दिया जाता है. इस कारण वास्तविक लाभार्थियों तक बीज नहीं पहुंच पाता. किसानों के अनुसार इस वर्ष बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य किया गया है. बावजूद उन्हें प्रखंड कृषि कार्यालय से बैरंग लौटना पड़ रहा है. कई किसानों ने बताया कि आवेदन स्वीकृत होने के बावजूद उन्हें बीज उपलब्ध नहीं कराया गया. कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मांग अधिक होने से असुविधा हो रही है. लेकिन सभी आवेदनकर्ताओं को बीज उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
