Madhubani News : समावेशी शिक्षा के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

समावेशी शिक्षा के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में शुक्रवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 5, 2025 10:11 PM

बिस्फी. समावेशी शिक्षा के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में शुक्रवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से चयनित 42 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसकी शुरुआत बीपीआरओ सह बीइओ शेखर कुमार, चहुटा अंचल के बीइओ महेश पासवान, राम कुमार साह, अनिल कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा को गंभीरता से लेते हुए गंभीर, अति गंभीर, दिव्यांग बच्चों को समझने एवं उसे पढ़ाने संबंधी प्रशिक्षण शिक्षकों को दी जा रही है. यह गैर आवासीय प्रशिक्षण है. मौके पर प्रशिक्षक अश्विनी कुमार एवं सचिन कुमार ने कहा कि शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों के पठन-पाठन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि शिक्षक दिव्यांग बच्चों की गतिविधि को समझ सकें और उनकी क्षमता के अनुसार उन्हें शिक्षा दे सके. प्रशिक्षण में शिक्षक शीला कुमारी, शालिनी कुमारी, विभा कुमारी, अनिल कुमार, आरती कुमारी, विपिन कुमार, बृजेश प्रसाद, जमील अहमद, जय प्रकाश, कंचन कुमारी, कविता कुमारी, नागेश्वर कुंवर, अनिता कुमारी शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है