Madhubani News : राशन कार्ड बनाने के लिए 30 दिसंबर तक पंचायतों में लगेगा शिविर
प्रखंड क्षेत्र में छूटे हुए पात्र लाभुकों के राशन कार्ड बनाने के लिए 30 दिसंबर तक पंचायत वार शिविर का आयोजन किया जाएगा,
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र में छूटे हुए पात्र लाभुकों के राशन कार्ड बनाने के लिए 30 दिसंबर तक पंचायत वार शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां छूटे हुए सभी पात्र लागू आवश्यक कागजात, पारिवारिक सदस्यों का संयुक्त फोटो, हस्ताक्षर, बैंक पासबुक की छाया प्रति, सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति आवासीय व जाति, आय प्रमाण पत्र लाना होगा. वहीं, शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के भैरवा, बलहा पंचायत भवन, औंसी बभनगामा उत्तरी, औंसी बभनगामा दक्षिणी में राशनकार्ड के लिए कैंप का आयोजन किया गया. मौके पर पंचायत सचिव, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र एवं आपूर्ति विभाग के सहायक कर्मी सहित कई लोग उपस्थित थे. जहां आम लोगों ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन के साथ संशोधन, विलोपन व नाम जोड़ने के लिए भी आवेदन जमा किए. वहीं, किस पंचायत में किस तिथि को शिविर लगाए जाएंगे इसकी भी एसडीएम शांरंगपाणि पांडेय ने तिथि जारी कर दी है. इस अवसर पर भैरवा के पंचायत सचिव बुधन पांडेय, विकास मित्र राजेश कुमार राम, मुखिया अकील अहमद, आपूर्ति विभाग के सहायक विद्यापति झा, डीलर, राम भजन यादव, अभिमन्यु कुमार, बलहा के पंचायत सचिव सुरेश कुमार, पंचायत कार्यपालक सहायता रिषु कुमारी, विकास मित्र लालदाई कुमारी, मुखिया मो. सलाउद्दीन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
