Madhubani News : लोकतंत्र और प्रकृति के प्रति हमारी साझा जवाबदेही : डीएम
आइसीडीएस, जीविका एवं शिक्षा विभाग द्वारा जिले में पौधरोपण अभियान के साथ मतदाता जागरुकता के लिए शपथ भी दिलाई गई.
मधुबनी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिवगंगा बालिका विद्यालय मधुबनी स्थित मतदान केंद्र पर आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. विदित हो कि जिले में 3 से 5 जून तक चल रहे तीन दिवसीय विशेष स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ जोड़ते हुए कई गतिविधियां आयोजित की गई. आइसीडीएस, जीविका एवं शिक्षा विभाग द्वारा जिले में पौधरोपण अभियान के साथ मतदाता जागरुकता के लिए शपथ भी दिलाई गई. जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं वरीय अधिकारियों ने शिव गंगा विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर पौधरोपण भी किया. जिलाधिकारी ने उपस्थित मतदाताओं को मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण शपथ भी दिलाई. अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र एवं प्रकृति दोनों के प्रति हमारी सामूहिक जवाबदेही है. उन्होंने कहा कि हमें अपने वोट व पर्यावरण के महत्व को भी समझना होगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर ग्रीन इलेक्शन का संदेश दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिवसीय स्वीप कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन पंजीकरण, वोटर पोर्टल और एप्स के जरिए पंजीकरण, निर्वाचन साक्षरता क्लब और मतदाता संवाद के जरिए योग्य नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ा जा रहा है, ताकि चुनाव प्रक्रिया को और अधिक समावेशी और सशक्त बनायी जा सके. इस अवसर पर डीपीआरओ सह स्वीप नोडल पदाधिकारी परिमल कुमार, डीपीओ आईसीडीएस ललिता कुमारी, सीडीपीओ रहिका सहित आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका भी उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
