Madhubani News : दूसरे राज्य भी कर रहे महिला सशक्तीकरण का अनुसरण
बथनाहा के खेल मैदान में रविवार को एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.
फुलपरास. बथनाहा के खेल मैदान में रविवार को एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री शीला मंडल, ललन सर्राफ, ख़जौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद सहित एनडीए घटक दलों के प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहे. वहीं, बड़ी संख्या में एनडीए गठबंधन में कार्यकर्ता मौजूद रहे. मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि यह पिताजी की कर्मभूमि है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार के सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. निर्वाचन आयोग द्वारा चल रहे एसआइआर कार्य में किसी का नाम छुटे नही. छुटे लोगों का नाम जोड़वाने की प्रक्रिया करने को कहा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा किए. बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने विगत दिनों महागठबंधन के कार्यक्रम के दौरान मंच से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे बिहार का अपमान हुआ है. बिहारियों का अपमान हुआ है. जो प्रधानमंत्री पूरे विश्व में भारत का परचम लहराता है उन्हें गाली देना पूरे राष्ट्र का अपमान है. एक प्रधानमंत्री राष्ट्र का गौरव होता है. कहा कि सीएम के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण का अनुसरण देश के अन्य राज्य कर रहा है. विद्युत फ्री, पेंशन बढ़ाया गया एवं हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण किया जाएगा. कहा कि उनका माई बहिन योजना परिवार तक सीमित है. विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहा कि सीएम ने महिला को पंचायत में 50 प्रतिशत एवं नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया. विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि जननायक की कर्मभूमि है.1990 में 800 सौ मेगावाट बिजली मिलता था. आज आठ हजार पांच सौ मेगावाट बिजली मिल रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत की अध्यक्षता एवं जदयू के विधानसभा प्रभारी अंजित चौधरी के संचालन में आयोजित सभा को पूर्व मंत्री अशोक राम, बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा, रेखा गुप्ता, अरविंद सिंह, अब्दुल कैयुम, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य संगीता ठाकुर, फुले भंडारी, विभा देवी, संतोष कुमार पासवान, उपेद्र कुमार यादव, राजीव रंजन, शैलेद्र मंडल, डॉ. रामप्रवेश पासवान, कृष्ण कुमार सिंह यादव आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
