Madhubani News : तिरहुता में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के तिरहुता आदर्श शिक्षण संस्थान में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 17, 2025 10:26 PM

मधुबनी. बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के तिरहुता आदर्श शिक्षण संस्थान में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि जनसुराज की नेता शांति देवी ने बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जब एक बच्चा शिक्षित होकर किसी ऊंचे ओहदे पर जाता है तो उसका असर केवल उसके परिवार तक ही सिमट कर नहीं रहता, बल्कि उसका प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है. शिक्षित होने के बाद ही हम अपने परिवार, समाज और देश के विकास की कल्पना कर सकते हैं. जहां पर शिक्षा है वहां हर सुख है. शांति है. ठीक उसी प्रकार जब कोई बच्चा अशिक्षित रह जाता है तो वह पूरे समाज के लिये एक अभिषाप बनता है. हमें अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिये आगे आना हेागा. उन्हें उचित माहौल, उचित संसाधन उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है. शांति देवी ने कहा कि वे और उनका सुपुत्र समाजसेवी मनोज झा बीते कई सालों से समाज के बच्चों के बीच, युवाओं के बीच प्रतिभा सम्मान समारोह, खेल का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. इस कार्य को वे निरंतर जारी रखेंगे. उन्होंने हर बच्चों को शिक्षित बनने, विद्यालय, कॉलेज जाने की अपील की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है