Madhubani News : राष्ट्र भक्ति गीतों पर नृत्य का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदर्श महिला मंडल लडूगामा की ओर से नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मधुबनी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदर्श महिला मंडल लडूगामा की ओर से नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दीपा, रौशनी, पुष्पा रानी, आरोही, अक्षिता, आरुषि, मानवी, शिखा, स्नेहा तथा सुषमा आदि कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने कहा कि संस्था की ओर से इस तरह के कार्यक्रम विभिन्न अवसरों पर किया जाता रहा है. इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है. बच्चे अपनी सांस्कृतिक विरासत और विविधता के बारे में सीखते हैं. इसके अतिरिक्त उनमें एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने में मदद करती है. कार्यक्रम का संचालान व निर्देशन संजय कुमार मिश्रा तथा स्तुति कुमारी ने किया. मौके पर केशव, नवनीत, सुमन कुमार आदि मंच का जिम्मा संभाल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
