Madhubani News : 25 अगस्त तक टीआरइ 4 रोस्टर क्लीयर करने का आदेश

राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूलों में चौथे चरण (टीआरइ-4) में विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए जिले में रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

By GAJENDRA KUMAR | August 19, 2025 10:43 PM

मधुबनी. राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूलों में चौथे चरण (टीआरइ-4) में विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए जिले में रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिले को 25 अगस्त तक रोस्टर क्लियरेंस हर हाल पूरा करना है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश में कहा है कि टीआरइ फोर के तहत नियुक्ति के लिए टीआरइ थ्री के तहत वर्ग कक्षा एक से पांच, छह से आठ, माध्यमिक (9-10) और उच्च माध्यमिक (11-12 ) के रिक्त रह गये. विषयवार रिक्त पदों का रोस्टर क्लियरेंस के बाद सामान्य प्रशासन के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग को भेजना है. इसके लिए टीआरइ थ्री के रिक्त पदों का रोस्टर क्लियरेंस कराने के लिए कहा गया है. उम्मीद है कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में बिहार लोक सेवा आयोग को रोस्टर भेज दी जायेगी. इसके बाद विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है