Madhubani News : महराजगंज में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने गये बिजली कर्मी को लोगों ने किया विरोध

बिजली की अनियमित आपूर्ति होने पर पिछले दिन महराजगंज वार्ड 26 एवं 27 के लोगो ने घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था.

By GAJENDRA KUMAR | June 14, 2025 10:52 PM

मधुबनी. बिजली की अनियमित आपूर्ति होने पर पिछले दिन महराजगंज वार्ड 26 एवं 27 के लोगो ने घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. प्रशासन के सहयोग से जाम को हटाया गया. गुरुवार को बिजली विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम 100 केवी के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर महराजगंज दल बल के साथ पहुंचे. विभाग पहले ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए स्थल का चयन किया था, लेकिन विभाग के अभियंता ट्रांसफार्मर लेकर पहुंचे तो उस जगह पर ट्रांसफार्मर लगाने से रोक दिया गया. अभियंता कुसुम ने कहा कि बहस होने पर स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए. उसके बाद प्रशासन का सहयोग लेना पड़ा. कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विभाग की ओर से रहिका अंचल के अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर स्थल उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है