Madhubani News : ऑपरेशन सिंदूर को जेपी सेनानी का समर्थन
जिला जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय में शनिवार को जिलाध्यक्ष तेज नारायण ब्रम्हर्षि के संचालन में संपन्न हुई.
मधुबनी. जिला जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय में शनिवार को जिलाध्यक्ष तेज नारायण ब्रम्हर्षि के संचालन में संपन्न हुई. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि आतंकवादी पोषक देश पाकिस्तान द्वारा भारत में अनवरत आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी उग्रवादियों द्वारा धर्म संप्रदाय पूछ कर 27 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गयी. जिससे संपूर्ण देश दुनिया के साथ हम जेपी सेनानी भी मर्माहत हैं. भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे आतंकियों के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर अभियान को हम जिला के जेपी सेनानी बिना शर्त समर्थन करते हैं. साथ ही हमलोग राष्ट्र हित के सभी पुनीत कार्य के लिए अपने जीवन समर्पण को तैयार है. राष्ट्रहित में देश के लिए हम सभी का उपयोग जिस निमित्त जहां करना चाहे हम लोग अपना सहयोग देकर अपने को धन्य समझेंगे. हमलोग ऑपरेशन सिंदूर का बिना शर्त समर्थन करता है. बैठक में प्रभानंद भगत, महावीर साह, शशि कपूर मंडल, रामाशीष यादव, मनोज कुमार यादव, उमा शंकर मेहता, राम आशीष ठाकुर, रामा बल्लभ भारती, प्रमोद दास सहित अन्य सेनानी ने भाग लिया. साथ ही देश के राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
