ट्रक की ठोकर से एक की मौत, एक घायल

ललमनियां थाना क्षेत्र के एन एच 104 पर तोरियाही गांव के ईदगाह के पास अनियंत्रित ट्रक ने दो चचेरी बहन को ठोकर मार दिया. जिससे दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गयी. इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 10:17 PM

खुटौना. ललमनियां थाना क्षेत्र के एन एच 104 पर तोरियाही गांव के ईदगाह के पास अनियंत्रित ट्रक ने दो चचेरी बहन को ठोकर मार दिया. जिससे दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गयी. इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अनियंत्रित ट्रक ईदगाह की दिवार में भी ठोकर मारा जिससे ट्रक वहीं रुक गया. लोगों ने दोनों बहन को इलाज के लिए खुटौना सीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को तुरंत मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए मधुबनी रेफर कर दिया है. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के तोरियाही गांव निवासी राजेन्द्र राम की 21 वर्षीय पुत्री रीभा कुमारी के रूप में की गई है तथा दूसरी युवती बिनोद राम की 12 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी बताई गई है. खबर पाते ही लालमनियां थानाध्यक्ष बिपिन कुमार यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक को खिंचवाकर कर थाना लाया गया तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version