Madhubani News : जज के नाम पर पैसा लेने मामले में एक गिरफ्तार
जमानत के लिए जज के नाम पर अवैध रूप से पैसा उगाही करने के आरोप में नगर थाना पुलिस ने एक युवक को कोर्ट कैंपस से पकड़ा है.
मधुबनी. जमानत के लिए जज के नाम पर अवैध रूप से पैसा उगाही करने के आरोप में नगर थाना पुलिस ने एक युवक को कोर्ट कैंपस से पकड़ा है. गिरफ्तार युवक बासोपट्टी थाना क्षेत्र का खौना गांव का राजकिशोर सहनी है. नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार युवक को मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी प्रमोद कुमार महथा के न्यायालय में पेश किया, जहां पूछताछ के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि जेल में बंद अभियुक्त का बेल कराने के लिए न्यायाधीश के नाम पर अवैध रूप से पैसा उगाही करने के उद्देश्य कुछ व्यक्ति कोर्ट में आने वाले हैं. इसके बाद वहां पुलिस को तैनात किया गया. जहां युवक के पहुंचते ही पकड़ लिया गया. तालाशी के दौरान उसके बैग से एसबीआइ,सेंट्रल बैंक, रहिका कोऑपरेटिव बैंक सहित अन्य बैंकों का हस्ताक्षर युक्त खाली चेक, पासबुक, मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड के कई दस्तावेज व मुहर बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक जेल में बंद अभियुक्त का जमानत के लिए जज के नाम पर वकील के साथ मिलकर पैसा उगाही करने की बात स्वीकार की है. नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि इसमें संलिप्त अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
