Madhubani News : अक्षय तृतीया पर लोगों ने खूब की खरीदारी

महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स राजनगर में अक्षय तृतीया और लगन को लेकर खरीदारों की भीड़ रही.

By GAJENDRA KUMAR | April 30, 2025 10:09 PM

मधुबनी.

महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स राजनगर में अक्षय तृतीया और लगन को लेकर खरीदारों की भीड़ रही. लोगों ने जमकर खरीदारी की. संस्था संचालक व भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि यह दिन सोना खरीदने के लिए आदर्श माना जाता है. यह दिन खास महत्व रखता है, जो समृद्धि, दान और लक्ष्मी और विष्णु जैसे देवताओं के सम्मान से जुड़ा है. लोगों का मानना है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से माता का आशीर्वाद मिलता है, जिससे समय बीतने के साथ धन की कमी नहीं होती. इस अक्षय तृतीया हमारे यहां विशेष ऑफर सोने के गहने की मेकिंग चार्ज पर 31 फीसदी तक का छूट एवं हीरे के गने की खरीद पर 21 फीसदी तब का फ्लैट छूट दिया गया. जिस का लोगों ने जमकर फायदा उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है