Madhubani : सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत

ललमनियां थाना क्षेत्र के ललमनियां चौक के पास एनएच 227 पर पिकअप की ठोकर से एक 56 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई.

By DIGVIJAY SINGH | April 16, 2025 9:37 PM

Madhubani : खुटौना . ललमनियां थाना क्षेत्र के ललमनियां चौक के पास एनएच 227 पर पिकअप की ठोकर से एक 56 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के तोरीयाही गांव निवासी रामाशीष साह के रूप में की गई है. मृतक साइकिल पर सवार होकर ललमनियां से अपने घर तोरीयाही वापस जा रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से लौकहा की ओर से आ रहे राज फ्रेश मिल्क जो सपना मिल्क पार्लर का पिकअप वैन ने टक्कर मार दी. यह घटना मंगलवार दोपहर बाद की है. उसे इलाज के लिए खुटौना सीएचसी लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर डेयरी के पिकअप वैन को जब्त कर चालक को भी हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार चालक का नाम नथूनी सिंह राजनगर थाना क्षेत्र के परिहारपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर बुधवार को उनके परिजन को सौंप दिया. गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है