Madhubani News : नये भवन में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का कार्यालय शिफ्ट

चालीस वर्ष बाद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को अपना भवन मिला है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पुराने भवन के दीवार में दरार आने व बरसात के समय भवन के छत से पानी टपकने के कारण पुराने अभिलेख खराब हो रहा था.

By GAJENDRA KUMAR | April 30, 2025 10:59 PM

मधुबनी. चालीस वर्ष बाद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को अपना भवन मिला है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पुराने भवन के दीवार में दरार आने व बरसात के समय भवन के छत से पानी टपकने के कारण पुराने अभिलेख खराब हो रहा था. पिछले साल भवन बनना शुरू हुआ. एक साल में डिविजन एवं सब डिविजन कार्यालय का भवन बनकर तैयार हो गया. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विपुल कुमार आनंद ने कहा कि नये भवन बन जाने के बाद अब डिविजन व सब डिविजन कार्यालय एक ही छत की नीचे चलेगा. नए भवन में ऊपरी मंजिल पर डिविजन कार्यालय रहेगा, जबकि निचले मंजिल पर सब डिविजन कार्यालय चलेगा. साथ ही संवेदक के साथ मीटिंग करने के लिए भी एक हॉल बनाया गया है. कार्यालय के भीतर लोगों को बैठने के लिए भी रूम बनाया गया है, ताकि शिकायत करने के लिए आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सब डिविजन कार्यालय और डिविजन कार्यालय दो जगह होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी. एक जगह पर दोनों कार्यालय हो जाने से काम तेजी से आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है