Madhubani News : झंझारपुर के आब्जर्वर ने स्वीप जागरूकता कार्यक्रम का किया निरीक्षण

झंझारपुर विधानसभा की ऑब्जर्वर अचिता मिश्रा दीपावली के दिन दोपहर केजरीवाल हाई स्कूल मैदान में पहुंचीं. व

By GAJENDRA KUMAR | October 21, 2025 10:07 PM

झंझारपुर. झंझारपुर विधानसभा की ऑब्जर्वर अचिता मिश्रा दीपावली के दिन दोपहर केजरीवाल हाई स्कूल मैदान में पहुंचीं. वहां मौजूद आंगनबाड़ी सेविका व जीविका की कुछ दीदी के अलावे मतदाता जागरूकता अभियान में लगे लोगों से मिली. उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामना दी. जागरूकता कार्यक्रम में लगी महिलाओं से जागरूकता गीत सुनी व उन्हें अच्छे से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ चल रहे एआरओ सह बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित, एईआरओ सह इओ मनोज कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट शशि भूषण मंडल व स्कूल के हेड मास्टर विनय कुमार झा से आवश्यक जानकारी ली. डिस्पैच सेंटर पर की जा रही तैयारी को भी देखा एवं इवीएम के रखरखाव वाली जगह, सीसीटीवी कैमरे आदि की जानकारी लेने के बाद ऑब्जर्वर अनुमंडल मुख्यालय एवं अन्य जगहों पर निकल गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है