Madhubani News : तैयारी का जायजा लेने पहुंची पर्यवेक्षक. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए दिए निर्देश

पर्यवेक्षक आर ललिता ने प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की जांच की.

By GAJENDRA KUMAR | October 23, 2025 9:51 PM

बिस्फी. 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी सह पर्यवेक्षक आर ललिता ने प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की जांच की. मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया. पर्यवेक्षक ने मध्य विद्यालय बसवरिया के मतदान की संख्या 161 से लेकर 165 तक का निरीक्षण किया. वहीं मध्य विद्यालय धजवा मतदान केंद्र संख्या 156 से 159 एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भैरवा मतदान केंद्र संख्या 96 से 100 का निरीक्षण किया. इस मौके पर मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप, शेड, फर्नीचर, दीवाल लेखन सहित अन्य चीजों का अवलोकन किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. अधिकारियों को शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा. कहा कि चुनाव में किसी तरहर की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मतदाता बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है