Madhubani News : लक्ष्मी हरि स्मृति सम्मान से सम्मानित होंगे उपन्यासकार विभूति आनंद

उपन्यासकार विभूति आनंद को लक्ष्मी हरि स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

By GAJENDRA KUMAR | August 10, 2025 10:52 PM

झंझारपुर. उपन्यासकार विभूति आनंद को लक्ष्मी हरि स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. इसकी घोषणा लक्ष्मी-हरि स्मृति उपन्यास सम्मान समिति के तीन-सदस्ययीय चयन मंडल ने की. उन्हें यह सम्मान-अर्पण सह उपन्यास केंद्रित चर्चा के लिए आयोजन दिल्ली में 28 सितंबर को दिया जाएगा. विभूति आनंद को साहित्य अकादमी पुरस्कार (2006) सहित अन्य सम्मान से सम्मानित किया गया है. मैथिली में उपन्यास लेखन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साहित्यकार श्रीधरम व उनकी पत्नी प्रोमिला ने अपने माता-पिता महालक्ष्मी एवं हरिदास स्मृति में वर्ष 2021 में शुरू किया था. वर्ष 2021 में यह सम्मान सच्चिदानंद सच्चू द्वारा रचित उपन्यास ‘लालटेनगंज’ और 2022 में विभा रानी की ‘कनियां एक घुंघरुआवाली’ के लिए दिया गया था. वर्ष 2023 में कोई भी पाण्डुलिपि के योग्य नहीं रहने के कारण संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. जिसमें वरिष्ठ रचनाकार गंगेश गुंजन एवं सुभाष चंद्र यादव को ””””””””लक्ष्मी-हरि स्मृति विशिष्ट उपन्यासकार सम्मान”””””””” से सम्मानित किया गया. इस साल कवि-कथाकार आलोचक तारानंद वियोगी, कवि-आलोचक प्रोफेसर अरविंद मिश्र, कथाकार उपन्यासकार शुभेंदु शेखर शामिल थे. सम्मान की घोषणा संयोजक गौरीनाथ ने किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है