मधुबनी लोस क्षेत्र के नाम निर्वाचन के पहले दिन एक भी अभ्यर्थी ने नहीं किया नामांकन

मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्वाचन के पहले दिन शुक्रवार को एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 10:10 PM

मधुबनी . मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्वाचन के पहले दिन शुक्रवार को एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. डीएम अरविंद कुमार वर्मा के कार्यालय कक्ष में डीएम सहित अन्य पदाधिकारी नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थी के इंतज़ार में तीन बजे दिन तक बैठे रहे. अब तक चार अभ्यर्थियों ने कटाया एनआर मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में खड़े होने वाले संभावित पांच अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटाया है. नाजिर रसीद कटाने वाले अभ्यर्थियों में विकास कुमार, उदय कुमार मंडल, सरफराज आलम एवं राम बहादुर साह शामिल हैं. समाहरणालय के आस-पास रही सुरक्षा व्यवस्था नामांकन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय व उसके आसपास के क्षेत्रों में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया था. थाने के सामने एवं एसडीओ कार्यालय के सामने सकरी-मधुबनी मुख्य पथ पर बैरिकेड लगाया गया था. शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को स्टेट बैंक के मोड़ होते हुए खादी भंडार रोड की और ट्रैफिक को मोड़ दिया गया था. 11 से 3 बजे के बीच होगा नामांकन मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार से शुरू हुए नामांकन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने 11 बजे से दिन के 3 बजे तक के बीच नामांकन का समय निर्धारित किया है. तीन बजे से पूर्व जो भी अभ्यर्थी निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर जाएंगे उनका नामांकन 3 बजे के बाद तक भी चलता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version