Madhubani News : पहले दिन एक भी अभ्यर्थी ने नहीं भरा पर्चा

पंचायत उप निर्वाचन 2025 के तहत लखनौर प्रखंड में नाम निर्देशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई.

By GAJENDRA KUMAR | June 14, 2025 10:34 PM

लखनौर. पंचायत उप निर्वाचन 2025 के तहत लखनौर प्रखंड में नाम निर्देशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई, हालांकि पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने कहा कि लखनौर प्रखंड के तीन वार्डों में पंच पद के लिए उप निर्वाचन कराया जाएगा. इनमें दीप पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 4, दीप पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 8 और गंगापुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 शामिल हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 से 23 जून के बीच की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी 24 और 25 जून को अपना नाम वापस ले सकते हैं. निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, मतदान 9 जुलाई को संपन्न होगा. मतगणना 11 जुलाई को की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है