Madhubani News : नगर परिषद उप चुनाव के लिए तीसरे दिन भी नहीं हुआ नामांकन

नगर परिषद के वार्ड पांच में हुए रिक्त पद के लिए नामांकन के तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों ने नामांकन नहीं कराया.

By GAJENDRA KUMAR | May 30, 2025 10:20 PM

झंझारपुर.नगर परिषद के वार्ड पांच में हुए रिक्त पद के लिए नामांकन के तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों ने नामांकन नहीं कराया. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार से नगर परिषद के वार्ड 5 के रिक्त पड़े पार्षद की सीट के लिए नामजदगी के पर्चे लेने की प्रक्रिया शुरू हुई. एक भी व्यक्ति नामांकन के लिए नहीं पहुंचे. निर्वाची पदाधिकारी सह झंझारपुर एसडीएम कुमार गौरव ने कहा कि नामांकन की पूरी तैयारी है. पूरे दिन इंतजार के बाद भी तीसरे दिन कोई आए नहीं. नाजिर कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को वार्ड पांच निवासी मदन कुमार ने एनआर रसीद कटाया है. जो पहला ही है. विदित हो कि 28 मई से 5 जून तक नामांकन होगी. स्कूटनी 6 जून से 9 जून तक किया जाएगा, जबकि अंतिम रूप से नाम वापसी की तिथि 10 जून से 12 जून तक का समय रहेगा. अंतिम सूची प्रकाशन और प्रतीक आवंटन 13 जून को किया जाएगा. मतदान 28 जून को होगी, जबकि मतगणना 30 जून को सुबह 8:00 बजे से की जाएगी. विजेता प्रत्याशी की घोषणा के बाद वार्ड में लगे चुनाव आचार संहिता खत्म हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है