मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज से होगा नामांकन

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में आगामी 20 मई को होने वाले मतदान के लिए 26 अप्रैल से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.

By Prabhat Khabar Print | April 25, 2024 10:49 PM

मधुबनी. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में आगामी 20 मई को होने वाले मतदान के लिए 26 अप्रैल से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. समाहरणालय के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नामांकन होगा. निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज से होने वाले नाम निर्देशन (नामांकन) को लेकर पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं. मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में नामंकन 26 अप्रैल से 3 मई तक चलेगा. नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा 4 मई को होगी. अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 6 मई निर्धारित है. मतदान की 20 मई को एवं मतगणना 4 जून को होगा. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नाम निर्देशन कोषांग के कर्मियों को नामांकन के समय अभ्यर्थियों को सूचना उपलब्ध कराने एवं उन्हें सहयोग प्रदान करने के लिए समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है. विधि-व्यवस्था कोषांग के पदाधिकारी को नाम निर्देशन की तिथि से प्रतीक आवंटन की तिथि तक नाम निर्देशन स्थल पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए भी कई निर्देश दिया गया है. नाम निर्देशन के समय वाहनों के परिचालन के लिए दरभंगा की ओर से आने वाली सभी वाहनों को रेडक्रॉस मोड़ होते हुए बस स्टैंड जाने के लिए रूट निर्धारित किया गया है. बस स्टैंड से दरभंगा की ओर जाने वाले वाहनों को 13 नंबर रेलवे गुमटी रांटी चौक होते हुए जलधारी मोड़ से रूट निर्धारित किया गया है. इस संबंध में ड्रॉप गेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को वाहनों के परिचालन के लिए निर्धारित रूट से ही वाहनों को आने-जाने देने एवं अपवाद स्वरूप एंबुलेंस,अग्निशमन वाहन, सरकारी वाहन(न्यायालय सहित) एवं प्राधिकृत मीडिया कर्मियों का वाहन को इस मार्ग से आने जाने का निर्देश दिया गया है. यह भी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है कि कोई व्यक्ति किसी तरह का हथियार आदि लेकर परिसर,हॉल के अंदर प्रवेश नहीं करने पाये. नाम निर्देशन के लिए आने वाले प्रत्याशियों के साथ अधिकतम 3(तीन) वाहन का प्रवेश समाहरणालय के दक्षिणी मुख्य प्रवेश द्वार तक सीमित रहेगा. किसी भी परिस्थिति में प्रत्याशियों के साथ वाहनों का प्रवेश समाहरणालय परिसर में नही होगा. साथ ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि तक उम्मीदवार के तीन से अधिक वाहन नहीं आ सकेंगे. अब तक दो एनआर कटा 26 अप्रैल से मधुबनी लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले नामांकन के लिए गुरुवार को दो अभ्यर्थियों का नाजिर रसीद काटा गया है. मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार एवं उदय कुमार मंडल का एनआर उपनिर्वाचन कार्यालय में काटा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version