Madhubani News : पांचवें दिन झंझारपुर व राजनगर विस क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने नहीं कराया नामांकन

झंझारपुर व राजनगर विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया.

By GAJENDRA KUMAR | October 17, 2025 10:30 PM

झंझारपुर. झंझारपुर व राजनगर विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. झंझारपुर आरओ कुमार गौरव व राजनगर विधानसभा के आरओ टोनी कुमारी नामांकन के इंतजार में अपने अपने प्रकोष्ठ में इंतजार करते रहे. वहीं, विभिन्न कोषांग के कर्मी व नोडल भी प्रत्याशी के नामांकन को लेकर मुस्तैद थे. शुक्रवार को राजनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए राजद से बाराघाट खुटौना निवासी विष्णुदेव मोची ने नाजिर रसीद कटाया. झंझारपुर विधान सभा से महेशपुरा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह ने नामांकन के लिए नाजिर रसीद कटाया है. यह बहुजन समाजवादी पार्टी की ओर से नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. हालांकि झंझारपुर विधान सभा से एक उम्मीदवार कृष्ण नारायण झा नामांकन कराने पहुंचे थे. लेकिन उनकी कागजात पूरी नहीं होने के कारण वापस जाना पड़ा. अब वह दूसरे दिन नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. मालूम हो कि राजनगर विधानसभा से पांचवे दिन भी एक भी नामांकन का खाता नहीं खुला है. वहीं झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा एवं निर्दलीय प्रत्याशी उमर आफताब अफसर ने गुरुवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है