Madhubani News : नवनियुक्त प्रधानाध्यापक ने दिया योगदान
प्रखंड क्षेत्र के सटे राजनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय केवलपट्टी, पटबारा में मंगलवार को नव नियुक्ति एचएम राम निरीक्षण प्रसाद ने विद्यालय के प्रभारी एचएम के समक्ष योगदान दिया.
खजौली. प्रखंड क्षेत्र के सटे राजनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय केवलपट्टी, पटबारा में मंगलवार को नव नियुक्ति एचएम राम निरीक्षण प्रसाद ने विद्यालय के प्रभारी एचएम के समक्ष योगदान दिया. नव नियुक्ति एचएम राम निरीक्षण प्रसाद विद्यालय के प्रभार लेने के बाद विद्यालय के सभी शिक्षकों ने नव नियुक्ति प्रधानाध्यापक राम निरीक्षण प्रसाद को पाग, दोपटा व पुष्पमाला से स्वागत किया. इस दौरान एचएम राम निरीक्षण प्रसाद ने बताया कि एचएम पद पर कार्य के दौरान उच्च विद्यालय में सभी वर्गो की संचालन निर्धारित समय से चलेगा. विद्यालय में छात्र छात्राओं की पठन पाठन में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. एचएम राम निरीक्षण प्रसाद इससे पूर्व समस्तीपुर जिला के विधान प्रखंड अंतर्गत संपोषित उच्च विद्यालय सखवा में शिक्षक पद पर तैनात थे. मौके पर विद्यालय के प्रभारी एचएम श्याम सुंदर पासवान, शिक्षक शशि कुमार, सरोज कुमार, कुंदन कुमार, चंद्रभूषण कुमार, अंशु कुमार, मो.अब्दुल, शिक्षिका नीलू कुमारी, समाजसेवी विजय कुमार भारती मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
