Madhubani News : नव नियुक्त प्रधान शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने की बैठक

मिथिला वाटिका में नवनियुक्त प्रधान शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | August 16, 2025 11:05 PM

मधुबनी. मिथिला वाटिका में नवनियुक्त प्रधान शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों की बैठक हुई. इस अवसर पर प्रधान शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलवंत कुमार सिंह व मंत्री विजय कुमार चौधरी, सुनील कुमार ने प्रधान शिक्षकों के नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिवक्ता पीके शाही, अपर सचिव एस सिद्धार्थ को धन्यवाद दिया. अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय के आधारभूत संरचना, मूल वेतन में बढ़ोत्तरी एवं प्रशिक्षण को लेकर भी सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए. प्रदेश कार्य समिति सदस्य नीरज कुमार एवं विपिन कुमार यादव ने पठन पाठन में सकारात्मक बदलाव लाने का वचन दिया. वहीं सरकार से दिव्यांग व महिला शिक्षिका के ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग की गयी. आगत अतिथियों को पाग, चादर देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वेता झा एवं खुशबू कुमारी व मंच संचालन गिरजानंद ने किया. मौके पर आसा नारायण ठाकुर, संटीप कुमार, रजनीश कुमार तिवारी, आनंद झा, अहमद फैजान, रेखा देवी, शम्ता वेगम, मो. जाकिर हुसैन, दीपर कामत, रेणु कुमारी, सरोज कुमार, राजू राय, प्रभात रंजन, अमरुल्लाह, श्वेता कुमारी, ज्योति कुमारी, मनोज यादव, शंभु कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है