Madhubani News : नये प्रधानाध्यापक ने किया पदभार ग्रहण

उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरौनी मे प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार ने सरोज कुमार से मंगलवार को पदभार ग्रहण किया.

By GAJENDRA KUMAR | July 22, 2025 9:59 PM

मधुबनी. उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरौनी मे प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार ने सरोज कुमार से मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर राकेश कुमार ठाकुर, सुजीत कुमार मंडल, अनुपम कुमारी, संध्या यादव, सरोज कुमार, सनाउल्लाह, मुन्ना जी, अर्जून कुमार, किरण कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे. मौके पर अविनाश कुमार ने कहा कि सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के सहयोग लेकर विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विशेष तौर पर ध्यान रखेंगे. साथ ही सरकार की ओर से दी जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ छात्रों को मिले, इस पर भी विशेष तौर पर काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है