मतदान को लेकर तीन दिनों तक नेपाली ट्रेन का परिचालन रहेगा बंद

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को चुनाव से 72 घंटे पहले सील कर दिया जायेगा. इसके साथ ही तीन दिनों तक नेपाली ट्रेन परिचालन भी बंद कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 10:16 PM

बासोपट्टी . तीसरे चरण में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को चुनाव से 72 घंटे पहले सील कर दिया जायेगा. इसके साथ ही तीन दिनों तक नेपाली ट्रेन परिचालन भी बंद कर दिया जायेगा. आगामी सात मई को चुनाव को लेकर नेपाली ट्रेन का परिचालन 5, 6, एवं 7 मई को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को नेपाली ट्रेन से यात्री सफर नहीं कर पाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार नेपाली रेलवे के जीएम निरंजन झा द्वारा जारी पत्र के आलोक में कोंकण रेलवे के जीएम इनायत हुसैन ने कहा कि झंझारपुर लोकसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है. जिसको लेकर यह निर्णय लिया गया है. बुधवार से पुनः नेपाली ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. बताते चलें कि जयनगर-जनकपुर नेपाल के बीच तीन ट्रीप में ट्रेन का परिचालन होता है जिसमें दोनों देशों के यात्री सफर करते हैं. सात मई को मतदान को लेकर तीन दिनों तक नेपाली ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा. इसके बाद परिचालन शुरू होगा. इधर लोकसभा चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. एसएसबी जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा को भी 72 घंटों के लिए सील कर दिया जायेगा. एसएसबी अधिकारी ने कहा कि शनिवार रात्रि के बाद बॉर्डर सील होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version