Madhubani News : एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 24 को

प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक चंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | August 19, 2025 10:33 PM

बिस्फी. प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक चंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया. बैठक में भाजपा, जद यू, लोजपा (रामविलास) रालोसपा, हम के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा कि बिस्फी विधान सभा का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन एतिहासिक बनाने के लिए सभी घटक दलों का सहयोग आवश्यक है. वहीं स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि 24 अगस्त को सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिए घटक दलों के साथियों के बीच एकजुटता जरूरी है. सम्मेलन को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अलावे सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. विधायक ने कहा कि बिस्फी पिछले पांच साल में जितना विकास हुआ है वह पचास साल में नहीं हुआ था. विधान सभा में सात पुल स्वीकृत किया गया है. बीस करोड़ की लागत से बाबा विद्यापति की जन्मस्थली का सौन्दर्यीकरण का काम हो रहा है. बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, प्रभात रंजन, श्री कांत यादव, सुशील सहनी, राम सकल यादव, सुभाष झा आदि ने भी संबोधित किया. संचालन सुबोध कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है