Madhubani News : एनडीए कार्यकर्ताओं ने जाम की सड़क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है.

By GAJENDRA KUMAR | September 4, 2025 9:58 PM

हरलाखी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. हरलाखी प्रखंड के उमगांव आंबेडकर चौक पर गुरुवार को एनडीए घटक दलों ने मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएच 227 मार्ग को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. जदयू, भाजपा और लोजपा के नेताओं ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया. सड़क जाम में प्रमोद गुप्ता, रामकृपाल महतो, रामलोचन यादव, रणवीर कुमार सिंह, पलटन झा, रामप्रीत महतो, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, शंभूनाथ प्रसाद, राम स्नेही महतो, रणधीर सिंह कुशवाहा, राकेश महतो, विनोद मंडल आदि मौजूद थे.

एनडीए कार्यकर्ताओं ने लखनौर में सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

लखनौर.

प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद के आह्वान पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने लखनौर प्रखंड के राम चौक पर कुछ समय के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर लखनौर मंडल सह बीस सूत्री अध्यक्ष ललन कांत मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग निंदनीय और शर्मनाक है. प्रदर्शन के दौरान श्रवण कुमार मंडल, आलोक सिंह, संतोष पंडित, फुलदेव यादव, राहुल कुमार झा, राम लखन साहु, विवेक कुमार, अवधेश मंडल, महेश सिंह, गोविंद सिंह, रौशन सिंह, महेश मंडल सहित अन्य एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मुद्दा विहीन हो चुका है विपक्ष

रहिका.

प्रधानमंत्री की मां को सार्वजनिक मंच से अपमानित किये जाने के खिलाफ एनडीए कार्यकर्ताओं ने रहिका के विद्यापति चौक के समीम मुख्य मार्ग को जाम कर महागठबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया. एनडीए कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के विरोध में नारेबाजी कर कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है. इस दौरान दुकानें, कार्यालयों पर जाम का असर नहीं दिखा.

भाजपा और जदयू महिला सेल की कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

झंझारपुर.

भाजपा के बिहार बंद के आह्वान पर महिलाओं में आक्रोश दिखा. भाजपा महिला सेल की सैकड़ो महिलाएं सड़क पर उतरकर ””””मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान ” के नारा के साथ घंटो सड़क जाम रखा. कोर्ट चौक पर झंझारपुर शहर के मुख्य सड़क को महिला सेल की जिलाध्यक्ष कामिनी पोद्दार के नेतृत्व में बंद किया गया. जदयू महिला सेल का भी बंद में समर्थन था. लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम के दौरान दोनों तरफ लंबी लंबी वाहनों की लाइन लग गई. बंद में भाजपा की कामनी पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष सियाराम साहू, नंदकुमार महंतों, प्रदीप ठाकुर, विजय राउत, संदीप दास, पंकज चौधरी, जदयू के ठक्को राय, शशिकांत चौधरी, पुनिता देवी, सत्नेश्वर प्रसाद,भरत चौधरी, बजरंगी दास, ललन पासवान, विनोद मंडल, गौतम राय आदि उपस्थित थे.बिस्फी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पीएम मोदी की मां को गाली दिये जाने के विरोध में प्रखंड क्षेत्र के कोकिल चौक पर औसी -बिस्फी सड़क मार्ग जाम कर दिया. भाजपा कार्यकर्ता ने मातृ शक्ति का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान का नारा लगा रहे थे. इस मौके पर राज किशोर मिश्रा बुलेट, सुभाष चंद्र झा, अखिलेश झा, चंद्रजीत यादव विष्णु देव सहनी उपस्थित थे.

बंद के दौरान खुली रही दुकानें व स्कूल

अंधराठाढ़ी.

बिहार बंद के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं ने अंधरा बाजार के मुख्य चौराहा को जाम कर दिया. इससे करीब चार घंटे तक हल्का एवं भारी वाहन का आना जाना बाधित रहा. इस दौरान सड़क से गुजर रहे इमर्जेंसी वाहन के लिए रास्ता खोल रहे थे. अन्य दिनों कि तरह सभी दुकान, सार्वजनिक प्रतिष्ठान, स्कूल कॉलेज दिनों की तरह खुले थे. चौराहे पर जाम से ट्रक की लंबी कतार लगी रही. अमरनाथ राय, कृष्ण मुरारी झा, कमलेश कुमार कुंदन, राजनारायण उर्फ छोटू राय, राजाराम कामत, सचिन मिश्रा, अरविन्द चौधरी, शशिकांत चौधरी तथा अन्य दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.

एनडीए कार्यकर्ताओं ने बंद करायी दुकानें

सकरी.

बिहार बंद को जन समर्थन में पंडौल हाई स्कूल चौक से कर्पूरी चौक तक रोड और दुकान दोनों बंद था. पंडौल हाई स्कूल चौक पर मोहम्मद रजा अली व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार दास के नेतृत्व में सङक जाम व पंडौल बाजार स्थित सभी दुकानें बंद कराया गया. प्रखंड कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया गया. प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष राधाकांत चौधरी उर्फ लड्डू चौधरी, मनीष झा उद्धव, धर्मेंद्र दास, सुधीर मंडल, नित्यानंद सिंह, मनोज चौधरी, प्रमोद सिंह, रमाकांत रमन, मोहन मंडल, पवन झा, राम बहादुर चौधरी सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता शामिल थे.

एनडीए के महिला कार्यकर्ताओं में दिखा आक्रोश

खुटौना.

प्रखंड के खुटौना के इंदिरा चौक, लौकहा थाना चौक, ललमनियां तथा बेलदारी समेत अन्य क्षेत्रों में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन कर जुलूस निकाला. बाजार के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहा. प्रदर्शनकारियों की भीड़ की वजह से घंटों सड़क जाम रहा. प्रदर्शन में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. जदयू तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा तथा अपने पार्टी का झंडा लेकर महागठबंधन के विरुद्ध नारा लगा रहे थे. देवदत्त साह, पूर्व विधायक सतीश कुमार साह, बिनोद कुमार साह, डाक्टर अरविंद कुमार महतो, राजकुमार यादव, बालकृष्ण सिंह, दिनेश कुमार भारती, हरी कामत भाजपा के विजय शंकर प्रसाद, हरिशंकर हरेंद्र, दिनेश गुप्ता, मोती लाल आजाद, विवेकानंद मांझी, संजीव कामत, बिनोद मंडल समेत बड़ी संख्या में महिला तथा पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है