Madhubani News : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वृहद तैयारी की गई.

By GAJENDRA KUMAR | September 14, 2025 10:30 PM

राजनगर. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वृहद तैयारी की गई. बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रशिक्षण सह समीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गयी है. बताया गया कि यह अभियान कार्यक्रम 16 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. बताया गया कि लोगो के जागरूक होने पर ही यह कार्यक्रम सफल होगा. जन जागरूकता के लिए ””””””””राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस रथ”””””””” क्षेत्र में प्रचार -प्रसार करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निरंजन कुमार जायसवाल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, एएनएम, जीएनएम, आशा फैसिलिटेटर तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है