Madhubani News : राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को किया सम्मानित

प्रखंड क्षेत्र के नूरचक चौक स्थित एक पैलेस के सभागार में. पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन कियाा गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 9, 2025 10:21 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के नूरचक चौक स्थित एक पैलेस के सभागार में. पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन कियाा गया. अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता आरिफ जिलानी अंबर ने की. संबोधित करते हुए अली असफल फातमी ने कहा कि लालू, तेजस्वी यादव ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना कर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं इसके लिए लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव के प्रति आभार प्रकट करता हूं. मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है उसको ध्यान में रखते हुए चुनाव में महागठबंधन के लिए बेहतर काय्र करूंगा. बिहार से पलायन दूर होगा. उद्योग धंधों का विकास होगा. आरिफ अंबर जिलानी ने कहा कि चुनाव बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं बिजली सहित सभी बुनियादी क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे. सम्मान समारोह को दरभंगा के जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव, पंकज कुमार, बेचन यादव, अब्दुल हई, मनोज यादव, मो मोहिउद्दीन, चांद उस्मानी, शालीग्राम यादव, मो. इजरायल आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है