Madhubani News : 11 सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए एमएसयू ने दिया धरना

प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर बुधवार को 11 सूत्रीय मांगें पूरी कराने के लिए एमएसयू के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार झा के नेतृत्व में सदस्यों ने धरना दिया.

By GAJENDRA KUMAR | August 13, 2025 10:40 PM

बाबूबरही. प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर बुधवार को 11 सूत्रीय मांगें पूरी कराने के लिए एमएसयू के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार झा के नेतृत्व में सदस्यों ने धरना दिया. मांगों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित लाभार्थियों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराने, खराब सड़क का निर्माण व मरम्मत शुरू करने, पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में शीघ्र जलापूर्ति की व्यवस्था, मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता एवं बकाया मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवा, डॉक्टर व कर्मियों की व्यवस्था करने की मांग शामिल है. मौके पर मुकेश यादव, राजेश राय, अभिषेक यादव, हूकुमदेव यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है