Madhubani News : सांसद ने मंदिर निर्माण के लिए अपने निजी कोष से दिया पांच लाख

राज्यसभा सदस्य डॉ. फैयाज अहमद ने शंभुआर स्थित अंकुरित भगवती की मंदिर निर्माण के लिए अपने निजी कोष से पांच लाख रुपये सहयोग राशि दी है.

By GAJENDRA KUMAR | August 14, 2025 11:38 PM

मधुबनी. राज्यसभा सदस्य डॉ. फैयाज अहमद ने शंभुआर स्थित अंकुरित भगवती की मंदिर निर्माण के लिए अपने निजी कोष से पांच लाख रुपए सहयोग राशि दी है. मंदिर कमिटी के सदस्य मिथिलेश कुमार ठाकुर, महंथ गणेश सिंह, विश्वजीत सिंह मुन्ना, भोला यादव व संजय चौधरी ने सांसद डॉ.अहमद से मेडिकल कॉलेज पर चेक प्राप्त किया. मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि सांसद डॉ. अहमद मंदिर हो या मस्जिद आर्थिक सहयोग करते हैं. इस अवसर पर सासंद ने कहा कि वे मंदिर व मस्जिद में कोई भेदनहीं करते है. किसी गरीब की बेटी का शादी में भी वे सहयोग करते हैं. .अंकुरित भगवती स्थान शंभुआर के मंदिर निर्माण के लिए कमिटी के सदस्य मेरे घर आये थे.उसी समय हमने मंदिर के लिए सहयोग करने का वचन दिया. उन्होंने कहा कि आज देश में मंदिर मस्जिद पर राजनीति करने वाले आपस में लोगों को बांट रहे हैं. लोगों को सामाजिक सरोकार से भी मतलब रखना चाहिए. मौके पर राजकुमार यादव, अरुण कुमार यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है