Madhubani News : ट्रक की ठोकर से बाइक सवार घायल

एनएच-27 पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 2, 2025 9:48 PM

लखनौर/झंझारपुर.

एनएच-27 पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल की पहचान अमौजा बेलहा निवासी मोहम्मद सिराज के रूप में हुई. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अलग-अलग घटना में तीन महिला समेत चार युवक घायल

लखनौर /

झंझारपुर

. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में तीन महिला समेत कुल चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. घायलों में भैरव स्थान थाना क्षेत्र के कथना मोहनपुर गांव निवासी जोगिंदर यादव, पानो देवी और काजल कुमारी शामिल हैं. वहीं दूसरी घटना झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के वेहट गांव में हुई. जहां मुनरी देवी मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गईं. चिकित्सकों ने मुनरी देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है