Madhubani News : हर युग में पूजित होती रहेंगी मां जानकी : मंत्री
मिथिला की ह्रदय स्थली मधुबनी में मां जानकी की प्रकाट्य दिवस के अवसर पर पूरे शहर से झांकी निकाली गई.
मधुबनी. मिथिला की ह्रदय स्थली मधुबनी में मां जानकी की प्रकाट्य दिवस के अवसर पर पूरे शहर से झांकी निकाली गई. झांकी पूरे शहर का भ्रमण कर नगर निगम के विवाह भवन स्थित समारोह स्थल पर पहुंची. बिहार सरकार के मंत्री नगर विकास मंत्री जिवेश मिश्रा, राजस्व मंत्री संजय सरावगी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, मेयर अरुण राय सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. इसके बाद कलाकारों ने नृत्य, गीत एवं अन्य तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर की तरह ही मां जानकी की जन्मस्थली में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. वहीं मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि मां जानकी हमारी संस्कृति के आधार हैं. उनकी अनुकरणीय चरित्र हर युग में याद किया जाएगा. वहीं, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि मां जानकी सदा मिथिला सहित संपूर्ण देश में पूजित होती रहेंगी. उन्होंने कहा कि हम लोग जानकी जी के जन्म दिवस मना रहे हैं. हमें जानकी के जन्म स्थल के विकास होने पर गर्व की अनुभूति होगी. मां जानकी की जन्म स्थली पूर्व से उपेक्षित था. उसे बिहार और केंद्र सरकार ने विकसित करने की ठानी है. हमें गर्व है कि हम मिथिला के वासी हैं. इस अवसर पर कबड्डी व वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जानकी सेना के प्रांतीय अध्यक्ष बरुण सिंह, संरक्षक मृत्युंजय झा के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम का संचालन हितेंद्र नारायण उर्फ नूनू ठाकुर ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
