Madhubani : एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर बनकर तैयार

गर्मी का मौसम आते ही बिजली की खपत में वृद्धि हो जाती है.

By DIGVIJAY SINGH | April 22, 2025 10:00 PM

Madhubani : मधुबनी . गर्मी का मौसम आते ही बिजली की खपत में वृद्धि हो जाती है. जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतें बढ़ जाती है. टीआरडब्लू यूनिट से मिली जानकारी के अनुसार यूनिट के स्टोर में अभी 200 केवीए के तीन, 100 केवीए के पांच व 63 केवीए का 6 ट्रांसफार्मर बनकर तैयार है. जबकि आधे दर्जन ट्रांसफार्मर बनाने का काम तेजी से चल रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि गर्मी में कई ट्रांसफार्मर पर लोड अचानक बढ़ जाती है. जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर जल जाता है. सरकार के निर्देश के तहत 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर लगाना जरूरी है. जिसके कारण अभी से ट्रांसफार्मर तैयार कर यूनिट व स्टोर में सुरक्षित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है