Madhubani News : 17 हजार से अधिक लोगों को मिलेगी फ्री बिजली
विद्युत प्रशाखा सिमरी द्वारा जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को फ्री बिजली बिल का लाभ योजना की जानकारी दी जा रही है.
बिस्फी. विद्युत प्रशाखा सिमरी द्वारा जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को फ्री बिजली बिल का लाभ योजना की जानकारी दी जा रही है. प्रशाखा के जेइ रितेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली पावर सब स्टेशन से संबंधित 17 हजार से अधिक लोगो को फ्री बिजली बिल योजना का लाभ मिला है. इसमें से 10 हजार से अधिक ऐसे ग्राहक हैं जिनकी घरों में 125 यूनिट और उससे कम बिजली खपत होते हैं. ऐसे उपभोक्ताओं को हर एक महीने मिलने वाले बिजली बिल की राशि शून्य होगी. शेष 7 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घर में 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत है. वैसे लोगों को 125 यूनिट के बाद बढी हुई यूनिट की राशि जमा करनी होगी. उपभोक्ताओं से अनुदानित सोलर प्लेट लगाकर बिजली की खपत करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
