Madhubani News : चार माह में सदर अस्पताल में 1500 से अधिक मरीजों का हुआ ऑपरेशन
सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधा के साथ - साथ विभिन्न प्रकार की बीमारियों का निशुल्क सर्जरी भी किया जा रहा है.
मधुबनी.
सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधा के साथ – साथ विभिन्न प्रकार की बीमारियों का निशुल्क सर्जरी भी किया जा रहा है. मई 2025 से अगस्त 2025 तक लगभग 1500 मरीजों का ऑपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया. अस्पताल से जारी आंकड़ों में गायनिक विभाग में 683, एनेस्थीसिया 568 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया. नेत्र विभाग में 113, जेनरल सर्जरी 87, ऑर्थोपेडिक में 40 ऑपरेशन किया गया. इस प्रकार 1491 मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. इसमें हड्डी विभाग में डॉ. राजीव रंजन 20 व डॉ. विक्रम सिंह ने 20 ऑपरेशन किया. इसमें मेजर एवं माइनर आपरेशन शामिल हैं. जेनरल सर्जरी में डॉ. रामनिवास सिंह 39, डॉ. मेराज अशरफ 27, डॉ. फैजुल हसन 6, डॉ. संजीत 9 व डॉ. अबू अकरम ने 6 ऑपरेशन किया. वहीं, नेत्र विभाग में डॉ. आकांक्षा कुमारी 87 व डॉ. आशिक रेजा ने 26 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन किया. गायनिक विभाग में डॉ. रागिनी, डॉ. सुमन कुमार, डॉ. विद्या पॉल, डॉ. साहिदा फारुकी व डॉ. सना फातमा ने सिजेरियन, फैमिली प्लानिंग आदि ऑपरेशन किया. इस दौरान 568 मरीजों को एनेस्थीसिया दिया गया. सदर अस्पताल में जेनरल सर्जरी, ऑर्थो, गायनिक व नेत्र रोगियों के विभिन्न प्रकार की सर्जरी की जा रही है. निजी अस्पतालों में ऑपरेशन के लिए मरीजों को जहां हजारों रुपये खर्च करना पड़ता है, वहीं, सदर अस्पताल में निशुल्क सभी प्रकार का ऑपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मुफ्त में किया जा रहा है.बेहतर मशीन व सुविधा की भी मांग
अमूमन गर्मी के मौसम में गंभीर मरीज ऑपरेशन करवाते हैं. जबकि ठंड के मौसम में ऑपरेशन कराने बाले मरीजों की संख्या में अधिक बढ़ोत्तरी होती है. इसके मद्देनजर सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सभी आवश्यक उपकरण विभाग द्वारा उपलब्ध कराने की सूची सिविल सर्जन एवं अस्पताल प्रशासन को दी गई है. इसमें ओटी अपडेटेशन, एम ओटी व जेनरल ओटी में शैडो लेश लाइट, आई ओटी में पावर बैकअप को तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की गई है. इसके नहीं होने की वजह से चिकित्सकों को ऑपरेशन करने में कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एसएनसीयू में भी कई मशीन खराब या अनुपयोगी है. इन कमियों के लिए चिकित्सकों व कर्मियों ने कई बार विभाग को लिखा भी है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. जनता द्वारा भी सदर अस्पताल में अपडेट उपकरण उपलब्ध कराने की अपील किया गया है, ताकि आने बाले जारा के मौसम में अधिक से अधिक मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हो सके. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने ऑपरेशन के निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के सभी ओटी को अपडेट करने के साथ ही आवश्यक उपकरणों के लिए अस्पताल प्रबंधन कों बीएमएसआइसीएल से इंडेंट करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
