Madhubani News : अधिकारियों की उपस्थिति के लिए निगरानी व्यवस्था लागू
अनुमंडल व प्रखंड स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिले में कई कदम उठाए जा रहे हैं.
मधुबनी.
अनुमंडल व प्रखंड स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिले में कई कदम उठाए जा रहे हैं. विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों के समय पर कार्यालय पहुंचने व अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन सुनिश्चित करने के लिए डीएम आनंद शर्मा के निर्देश पर विशेष मॉनिटरिंग सेल व कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. जिलाधिकारी ने कहा है कि जिला स्तर पर प्राप्त सूचनाओं में यह पाया गया है कि कई अधिकारी अपने मूल पदस्थापना स्थल से अनुपस्थित रहते हैं. जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. इस कारण जनता को असुविधा होती है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने तय किया है कि प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से चयनित 20 अधिकारियों के नाम मॉनिटरिंग सेल को भेजा जाएगाकैसे होगी मॉनिटरिंग
प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से पहले चयनित अधिकारियों की उपस्थिति की पुष्टि की जाएगी. फिर जीपीएस लोकेशन के माध्यम से उनकी वास्तविक उपस्थिति की जांच की जाएगी. सभी चयनित अधिकारियों का एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया जाएगा, जहां वे प्रतिदिन अपनी लाइव लोकेशन सुबह 10:15 बजे तक भेजेंगे. चयनित 5 अधिकारियों से सीधे वीडियो कॉल कर उपस्थिति की पुष्टि की जाएगी. एक कॉलिंग टीम प्रतिदिन चयनित अधिकारियों से फोन पर संपर्क कर रिपोर्ट तैयार करेगी. यदि किसी अधिकारी अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध बिहार सरकारी कर्मचारी आचार नियमावली, 1976 की धारा 3 (1) के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जिला गोपनीय शाखा द्वारा उसी दिन विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए डीएम ने जिला आइटी प्रबंधक को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन 20 अधिकारियों, कर्मचारियों की सूची मॉनिटरिंग सेल को उपलब्ध कराएं. इस सूची के आधार पर उपस्थिति की जांच की जाएगी. इस व्यवस्था से सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी. साथ ही आम जनता को सेवाएं समय पर मिलेगी. अधिकारी समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंचेंगे और कार्य में लापरवाही की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
