Madhubani News : पीड़ित परिजन के घर सांत्वना देने पहुंचे विधायक

दरभंगा में गुरुवार को बीपीएससी शिक्षक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

By GAJENDRA KUMAR | August 29, 2025 10:09 PM

फुलपरास. दरभंगा में गुरुवार को बीपीएससी शिक्षक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शिक्षक का शव शुक्रवार अहले सुबह थाना क्षेत्र की सुग्गापट्टी गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. वृद्ध माता पिता सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

थाना क्षेत्र की सुग्गापट्टी निवासी नीलांबर ठाकुर के पुत्र राजेश कुमार ठाकुर (24) की हत्या गुरुवार शाम करीब चार बजे दरभंगा जिला के मनीगाछी प्रखंड के सोनपुर मधुपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह मनीगाछी प्रखंड के सोनपुर मधुपुर प्राथमिक विद्यालय में एचएम के प्रभार में थे. स्कूल से घर जाने के क्रम में विद्यालय से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनको गोली मार कर फरार हो गया. शिक्षक को गोली लगने बाद भी लगभग सौ मीटर से अधिक बाइक चलाकर गये. लेकिन आगे जाकर वे बेहोश होकर गिर गया. स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में शिक्षक को इलाज के लिए पंडौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया. शिक्षक का इलाज के दौरान दरभंगा में मौत हो गयी. इधर शिक्षक को गोली मारकर हत्या की खबर सुनकर उनके घर चीख-पुकार मच गयी. शुक्रवार की सुबह शिक्षक का शव सुग्गापट्टी पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. राजेश बीपीएससी टीआर वन में शिक्षक बने थे. मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र की उजान पंचायत के सोनपुर मधुपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर थे. उनका तबादला भी हो चुका था. लेकिन बीएलओ के कार्य में रहने के कारण उनका विरमित नहीं हो सका था. राजेश कुमार ठाकुर तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. वे अविवाहित थे. मां अनिता देवी रो रोकर बार बार बेहोश हो रही थी. लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल ने मृतक राजेश कुमार ठाकुर के घर पहुंचकर परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. उन्होंने प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है