Madhubani News : विधायक व डीएसपी ने किया इंद्र पूजा व मेला का शुभारंभ
राम जानकी कॉलेज परिसर में नवरंग इंद्र पूजा समिति की ओर से पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है.
बासोपट्टी. राम जानकी कॉलेज परिसर में नवरंग इंद्र पूजा समिति की ओर से पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. इंद्र पूजा का शुभारंभ विधायक अरुण शंकर प्रसाद, डीएसपी राघव दयाल, थानाध्यक्ष विकास कुमार, बीरेंद्र यादव, राम प्रसाद राउत, जिला पार्षद विनोद साह सहित अन्य अतिथियों ने किया. मंच संचालन श्रवण पासवान ने किया. विधायक ने कहा कि सभी के सहयोग से कई वर्षों से लगातार इंद्र पूजन आयोजित हो रहा है. आकर्षक बने पंडाल में भगवान इंद्र सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बनाया गया है. विधायक ने कहा कि समाज में एकता का मिसाल कायम किया गया है. मेला परिसर में मनोरंजन के लिए झूले और मीना बाजार लगाया गया है. पूजनोत्सव एवं मेला के आयोजन को सफल बनाने में सभी से अपील की. मौके पर पूर्व प्रमुख बीरेंद्र यादव, हरिश्चंद्र शर्मा, जगतानंद शर्मा, राज किशोर राय, दिनेश सहनी, राजा गुप्ता, विजय साह, श्याम कुमार, रंजीत पासवान, अरुण पासवान, धर्मेंद्र राय सहित अन्य समाजसेवी एवं समिति के सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
