Madhubani News : बैठक में मिथिलेश को चौथी बार जिला सचिव निर्विरोध चुना

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 12, 2025 10:21 PM

हरलाखी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन सम्मेलन में 8 से 12 सितंबर तक पटना में होने वाले 25 वें राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव और 85 सदस्यीय नये जिला परिषद का गठन किया गया. नवगठित जिला परिषद की पहली बैठक में मिथिलेश कुमार झा को चौथी बार जिला सचिव निर्विरोध चुना गया. अंतिम दिन प्रेसवार्ता के माध्यम से राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि पार्टी का 25वां बिहार राज्य सम्मेलन 8 से 12 सितंबर तक पटना में आयोजित होगा. यह वर्ष भाकपा का शताब्दी वर्ष है. सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि सांप्रदायिक सौहार्द और आतंकवाद के विरुद्ध वैचारिक संघर्ष को तेज किया जाएगा. गैर-मजरुआ भूमि का भूमिहीनों में वितरण के लिए संघर्ष किया जाएगा. कमजोर तबकों, महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति के अधिकारों और आरक्षण के लिए संघर्ष जारी रहेगा. बहुउद्देशीय हाईडैम निर्माण पर आंदोलन होगा. पश्चिमी कोसी नहर के अधूरे कार्य पूरे कर सिंचाई सुविधा सुनिश्चित की जाएगी. सम्मेलन में राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय, जिला सचिव मिथिलेश कुमार झा, राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार पांडेय, सूर्य नारायण महतो, बिहार महिला समाज की महासचिव राजश्री किरण, हरलाखी अंचल मंत्री बिलटू प्रसाद महतो, बेनीपट्टी अंचल मंत्री आनंद झा, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव तिरपित पासवान, वैद्यनाथ ठाकुर, अजय वर्मा, रितेश झा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है