Madhubani News : बदमाशों ने विद्यालय से चापाकल का हेड चुराया

बीती देर रात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय, रघेपुरा परिसर में लगे चापाकल का हेड लेकर चला गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 29, 2025 10:34 PM

बिस्फी.

बीती देर रात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय, रघेपुरा परिसर में लगे चापाकल का हेड लेकर चला गया. इस कारण गुरुवार को भीषण गर्मी में छात्राओं को पानी के लिए काफी परेशानी हुई. विद्यालय प्रधान हरिशंकर प्रसाद दास ने बताया कि चोरों ने चापाकल जड़ से ही खोलकर ले गया. इससे मध्याह्न भोजन प्रभावित रहा. उन्होंने बताया कि 15 दिन पूर्व भी इस कैंपस में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, यदुपट्टी का कार्यालय का ताला तोड़ कर चोरी कर ली थी. इस विद्यालय का भी चापाकल खोलकर ले गया. इसकी सूचना थानाध्यक्ष पतौना को दी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.

मारपीट मामले में पूर्व सरपंच गिरफ्तार

झंझारपुर.

अड़रिया संग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अताउल रहमान को मारपीट के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मारपीट की घटना 9 मई को हुई थी. जिसमें संग्राम गांव निवासी मोहम्मद हुसैन एवं उसकी मां को पीटकर घायल कर दिया गया था. मोहम्मद हुसैन के आवेदन पर पूर्व सरपंच सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने कहा कि पूर्व सरपंच को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है