Madhubani News : खजौली सीएचसी प्रभारी डॉ. ज्योतिंद्र नारायण को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित
जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाले खजौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योतिंद्र नारायण को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
Madhubani News : खजौली. जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाले खजौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योतिंद्र नारायण को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें दिसंबर 2025 माह में सर्वाधिक ओपीडी में 2586 मरीजों को परामर्श प्रदान करने के उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया. डॉ. ज्योतिंद्र नारायण ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और पेशेवर दक्षता से न केवल बड़ी संख्या में मरीजों का उपचार किया. बल्कि रोगियों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और समर्पण भावना से विभाग का गौरव भी बढ़ाया. उन्होंने लगातार बढ़ती मरीज संख्या के बीच उन्होंने जिस तत्परता और गुणवत्ता के साथ चिकित्सा सेवा दी. वह अन्य चिकित्सकों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है. डॉ नारायण का कार्य संस्थान की ओपीडी सेवाओं को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित हुआ है. मरीजों के प्रति उनकी सहज उपलब्धता, परामर्श की गुणवत्ता और समयबद्ध सेवा ने अस्पताल की साख और जनविश्वास दोनों को मजबूत किया है. अस्पताल प्रशासन ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ ज्योतिंद्र नारायण का योगदान जिला स्वास्थ्य प्रणाली के लिए प्रेरणादायक है. सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार ने कहा कि डॉ. ज्योतिंद्र नारायण का कार्य जिला स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को नई ऊंचाई पर ले गया है. उन्होंने अपने परिश्रम और समर्पण से यह साबित किया है कि सरकारी अस्पतालों में भी उत्कृष्ट और संवेदनशील चिकित्सा सेवा संभव है. स्वास्थ विभाग को उन पर गर्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
